मनियारी में मां जानकी मंदिर परिसर में लगा भव्य मेला

मनियारी में मां जानकारी मंदिर परिसर में लगा भव्य मेला

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 7:51 PM

फोटो प्रतिनिधि, मनियारी पकाही पंचायत स्थित प्रसिद्ध पौराणिक मां जानकी मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय चैत रामनवमी मेले का शुभारंभ बुधवार को हुआ. सुप्रसिद्ध यह मेला क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. सुबह से ही जगतजननी सीता माता और भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना को सुदूर गांव से श्रद्धालुओं की टोलियां पहुंचने लगी थी. महिला भक्तों की टोलियां पूरे दिन पूजा-अर्चना में जुटी रही. मालूम हो कि आयोजन समिति की ओर से प्रतिवर्ष भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. रात में मथुरा और नेपाल के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति करते हैं. यहां का बेल फल विशेष रूप से प्रसिद्ध है. लकड़ी की वस्तुएं, जड़ी बूटी और मसाले की भी खूब बिक्री चल रही है. मुखिया विमला देवी, चुन्नीलाल साह समेत दर्जनों बुद्धिजीवी व श्रद्धालुओं ने बताया कि प्राचीन मंदिर 1921 में निर्मित किया गया था. उससे पूर्व प्रतिमा स्थापित कर पूजा और भव्य मेला का आयोजन किया जाता था. बाघी दरबार स्टेट केएन सहाय के जीवनकाल तक दरबार के सहयोग से मेला का उद्घाटन किया जाता था. परंतु अब समाज के सहयोग से भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. नवयुवक पूजा समिति सदस्यों ने जिले के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं का स्वागत नींबू पानी और शरबत पिलाकर किया.

Next Article

Exit mobile version