शॉर्ट सर्किट से आग लगने से एक घर राख

शॉर्ट सर्किट से आग लगने से एक घर राख

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 1:03 AM

मोतीपुर. बरूराज थाना क्षेत्र के बिरहिमा बाजार गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण मो सहिम का घर जल गया. घटना में 15 हजार नगदी समेत हजारों की संपत्ति जल गयी. अग्निशमन दस्ते की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. पीड़ित ने बताया कि आगलगी की घटना में पंद्रह हजार रुपये नगदी, अनाज, आभूषण, कीमती कपड़े समेत हजारों की संपत्ति जली है. अंचलाधिकारी रुचि कुमारी ने बताया कि मौके पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है.

मड़वन में दो घर जले

मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर अचानक लगी आग में दो घर जलकर राख हो गये. करजा थाने के दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. पहली घटना थाना क्षेत्र के करजा में हुई जहां अचानक लगी आग से गजेंद्र पासवान का घर जलकर पूरी तरह राख हो गया. वहीं चमरूआ में लगी आग से दिनेश राम का घर जलकर राख हो गया. अंचलाधिकारी ममता कुमारी ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version