-मैठी टोल प्लाजा के निकट कोल्ड स्टोरेज के पीछे उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा -एक उड़ीसा नंबर का कंटेनर और दो पिकअप जब्त, एक लोडर मौके से गिरफ्तार मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की बड़ी खेप को अनलोड करने के दौरान पकड़ लिया है. यह कार्रवाई गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा के पास एक कोल्ड स्टोरेज के पीछे शराब के अपलोडिंग के दौरान की गयी है. कंटेनर से शराब की खेप को उतारकर पिकअप में लोड किया जा रहा था. ट्रक में चायपत्ती लदा था. चालक के ठीक पीछे तहखाना बनाकर शराब को उसी में लाया गया था. पुलिस ने शराब लोड-अनलोड करने वाले एक लोडर को मौके से गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार निवासी कमलदेय राय के रूप में की गयी है. उसने उत्पाद विभाग को पूछताछ के दौरान बताया है कि अरूणाचल प्रदेश से शराब लायी गयी थी. उसे तहखाने से निकालकर पिकअप पर रखा जा रहा था. तभी उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त विजय शेखर दूबे को इसकी सूचना मिल गयी. उनके नेतृत्व में उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार व मनोज कुमार ने एएसआइ सोनी माहिवाल, पंकज व संतोष के साथ छापेमारी की. टीम को देखते ही चालक और धंधेबाज मौके से फरार हो गये. लोडर पकड़ा गया. बताया गया कि धंधेबाजों ने ओडिसा नंबर की ट्रक से अरूणाचल प्रदेश से चायपत्ती मंगायी थी. ट्रक चालक के केबिन को काटकर कंटेनर में गुप्त तहखाना बनाकर शराब की खेप छिपाकर रखी गयी थी. 232 कार्टन शराब जब्त की गयी है. पुलिस शराब धंधेबाज की पहचान करने में जुटी है. बताया जाता है कि शराब धंधेबाज गायघाट का ही है. उसी ने यह खेप मंगवायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है