पूजा समिति को सुरक्षा मानक के अनुपालन के लिए भेजा जायेगा नोटिस

सभी पूजा पंडाल संचालकों को नियम के अनुपालन को लेकर नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 9:29 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : दुर्गा पूजा को लेकर शहर से लेकर गांव तक चारों ओर जोर शोर से तैयारी चल रही है. पूजा पंडाल का निर्माण भी शुरू हो चुका है. पूजा समिति द्वारा अपने पूजा पंडाल को खूबसूरत और आकर्षक बनाने को लेकर विशाल पंडाल का निर्माण किया जाता है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर बिजली कंपनी द्वारा अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिसमें शहर से लेकर गांव तक सभी कनीय अभियंता व सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया है. वह अपने अपने अपने क्षेत्र में पूजा पंडाल संचालकों से संपर्क कर उन्हें हाइटेंशन लाइन, ओपेन तार के से दूरी रखते हुए पंडाल निर्माण को कहे. साथ ही अपने अपने क्षेत्र में पूजा पंडाल निर्माण का लगातार निरीक्षण करते रहे. सभी पूजा पंडाल संचालकों को नियम के अनुपालन को लेकर नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है. हाइटेंशन लाइन और उसके पोल से दूरी बनाकर रखे. जहां ट्रांसफॉर्मर लगे है उससे भी दूरी बनाये रखे. नोटिस भेजने के बाद भी जो पूजा समिति द्वारा सुरक्षा मानक का पालन नहीं किया जाता है उनकी रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराये. इसके बाद उक्त जगहों पर सुरक्षित कार्रवाई के लिए बिजली कंपनी द्वारा जिला प्रशासन को सूचित किया जायेगा. वहीं पूजा को लेकर पूजा स्थल के आसपास के सभी बिजली पोल पर अनावश्यक तार को हटाने, वहां के ट्रांसफॉर्मर का मेंटेनेंस का काम पूजा शुरू होन से पहले करने के निर्देश दिये गये है. जहां तार की ऊंचाई कम है, कटिंग है उसे दुरुस्त करने को कहा गया है. शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान शहरी क्षेत्र में बिजली दुरुस्ती का काम किया गया था, जहां थोड़ी बहुत कमी दिखेगी उसे ठीक करने के लिए कहा जा चुका है. क्षेत्र में काम करने वाले जेई को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version