ठंड कम देख बनाया प्लान; देवघर, पोखरा
ठंड कम देखकर लोगों ने प्लान बनाया है कि वे देवघर, पोखरा व काठमांडू में नये साल का जश्न मनायेंगे. शहर के लोग देवघर, राजगीर, पोखरा व काठमांडू जाने की तैयारी में हैं.
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर ठंड कम देखकर लोगों ने प्लान बनाया है कि वे देवघर, पोखरा व काठमांडू में नये साल का जश्न मनायेंगे. शहर के लोग देवघर, राजगीर, पोखरा व काठमांडू जाने की तैयारी में हैं. इसके लिए ट्रेवल एजेंसियों के पास बुकिंग भी करा रहे हैं. युवाओं की पसंद काठमांडू व पोखरा है तो कई परिवार देवघर व राजगीर जाना चाहते हैं. दस ट्रेवल एजेंसियों के पास इसके लिए सबसे अधिक बुकिंग है. कई लोगों ने 31 दिसंबर से चार जनवरी तक का ट्रिप लिया है.इसके लिए गाड़ियों का किराया 75 हजार रुपये तक देने में भी वे परहेज नहीं कर रहे हैं. एजेंसी संचालक रोहित कुमार ने कहा कि इस बार मौसम अधिक ठंडा नहीं है. ऐसे में लोगों को बाहर जाने में ज्यादा दिक्कत नहीं हो रही है. युवाओं में इसकाे लेकर खासा क्रेज है. इसके लिए दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ही बुकिंग शुरू हो गयी थी. ट्रेवल एजेंसी चलाने वाले प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बाहर की ट्रिप के अलावा बोधगया व वैशाली के लिए भी लोग बुकिंग करा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है