मुजफ्फरपुर. शहरी पीएचसी में इलाज के लिए आने वाले मरीजाें काे गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने जन आरोग्य समिति का गठन करने का निर्णय लिया है लेकिन पिछले 12 माह में जन आरोग्य समिति का गठन नहीं हो पाया है. अब इसे बढ़ाकर जनवरी तक अंतिम डेडलाइन दिया गया है. कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने सिविल सर्जन काे पत्र लिखकर हर हाल में गठन कर लेने का निर्देश दिया है. समिति के गठन के बाद उसका खाता भी खाेलने और रोगी कल्याण समिति का खाता बंद कर रिपोर्ट भेजने काे कहा है. बता दे कि जन आरोग्य समिति प्रत्येक माह बैठक कर अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए विकासात्मक कार्य के अलावे अन्य जरूरी व सुरक्षा समिति कार्य करने का निर्णय लेती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है