20 लाख से 10 बेड का अलग विशेष जेनेटिक वार्ड बनेगा

20 लाख से 10 बेड का अलग विशेष जेनेटिक वार्ड बनेगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 8:19 PM

-सदर अस्पताल में वार्ड बनाने के लिए भेज दी गयी राशि

मुजफ्फरपुर.

सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले वरिष्ठ नागरिकाें को और बेहतर सुविधाएं मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग ने उनके लिए अलग से इलाज करने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. मुजफ्फरपुर के अलावा किशनगंज, पूर्वी चंपारण व शेखपुरा के जिला अस्पताल में भी 10 बेड का अलग विशेष जेनेटिक वार्ड बनाया जाएगा. सरकार ने इसके लिए 20-20 लाख रुपये इन जिलाें को आवंटित किये हैं. इस राशि से इन अस्पतालाें में अगले माह तक बुजुर्गाें के लिए विशेष वार्ड तैयार किये जायेंगे. वहीं ओपीडी में भी इलाज के लिए अलग व्यवस्था होगी. विशेष जेनेटिक वार्ड बनाने के लिए गैर संचारी राेग विभाग काे जिम्मेवारी दी गई है. वार्ड तैयार करने के बाद मुख्यालय ने फाेटाेग्राफ के साथ पूरी रिपाेर्ट मांगी है.

हर दिन आते हैं 150 बुजुर्ग

सदर अस्पताल में इलाज के लिए हर दिन करीब 150 बुजुर्ग आते हैं. ओपीडी में अलग से व्यवस्था नहीं हाेने के कारण इन्हें परेशानी हाेती है. ओपीडी में आने वाले मरीजाें में आठ से दस काे हर दिन भर्ती कर इलाज किया जाता है, लेकिन अलग व्यवस्था नहीं हाेने से इन्हें जनरल वार्ड में भी अन्य मरीजाें के साथ भर्ती कर इलाज किया जाता है.

कई बार कागज में बना दिया वार्ड

सदर अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकाें के लिये अलग से वार्ड बनाने के लिए प्रधान सचिव ने निर्देश जारी किया था. इसके बाद से अस्पताल प्रशासक की ओर से कभी एइएस वार्ड तो कभी डायरिया वार्ड के आगे वरिष्ठ नागरिकाें के लिए वार्ड बनाने का बोर्ड लगा दिया गया. लेकिन वार्ड कभी अलग बना ही नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version