मुजफ्फरपुर. असम से उत्तर प्रदेश ले जाये जा रहे एक ट्रक गांजा बुधवार को मैठी टोल प्लाजा पर डीआरआइ की टीम ने जब्त कर लिया. इस दौरान दो संदिग्ध को भी पकड़ लिया गया. दोनों से पूछताछ की जा रही है. जब्त गांजे की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है़ डीआरआइ की टीम जब्त गांजे का मिलान कर रही है. बताया गया कि डीआरआइ को सूचना मिली थी कि असम से लायी जा रही गांजे की बड़ी खेप मैठी टोल प्लाजा से होकर गुजरेगी. कार्रवाई के लिए पहले से ही डीआरआइ की टीम टोल पर मौजूद थी. जैसे ही ट्रक पहुंचा उसे कब्जे में लेकर जांच की गयी. ट्रक में गुप्त खाना बनाकर गांजे के बंडल छिपाये गये थे. ट्रक चालक व खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गांजा तस्करों के बड़े रैकेट के खिलाफ कार्रवाई में डीआरआइ की टीम जुटी हुई है. बता दें कि पहले भी इस रूट में गांजा लदे ट्रक जब्त हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है