एसकेएमसीएच में भर्ती दाे साल की बच्ची जेइ पॉजिटिव

एसकेएमसीएच में भर्ती दो साल की बच्ची जेइ पॉजिटिव पायी गयी है. बच्ची को स्वस्थ होने के बाद एसकेएमसीएच से छुट्टी दे दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 8:44 PM
an image

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में भर्ती दो साल की बच्ची जेइ पॉजिटिव पायी गयी है. बच्ची को स्वस्थ होने के बाद एसकेएमसीएच से छुट्टी दे दी गयी है. पूर्वी चंपारण के जोलगामा निवासी अशोक महतो की दो साल की पुत्री को चमकी के लक्षण आने पर 12 सितंबर को एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती कराया है. भर्ती होने के बाद बच्ची का इलाज शिशु रोग विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ गोपाल शंकर साहनी के यूनिट में भर्ती किया गया था. बच्ची का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जांच में जेइ पॉजिटिव मिला है. बच्ची को स्वस्थ होने के बाद गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. इसकी पुष्टि करते एसकेएमसीएच अधीक्षक प्रो. डॉ कुमारी बिभा ने बताया कि इस साल एइएस और जेइ मिलाकर 74 मरीज मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version