22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दादी के श्राद्धकर्म में आये मेहमान को छोड़ने गये युवक को वाहन ने रौंदा, मौत

दादी के श्राद्धकर्म में आये मेहमान को छोड़ने गये युवक को वाहन ने रौंदा, मौत

अख्तियारपुर परेया पंचायत के गांवों में पसरा सन्नाटा 13 दिन पहले हुआ था दादी का निधन, होना था सामाजिक भोज प्रतिनिधि, मनियारी अख्तियारपुर परेया पंचायत में अपनी दादी के श्राद्धकर्म में पहुंचे मेहमान को उनके घर छोड़ने गये युवक को बुधवार को पटना-मुजफ्फरपुर मार्ग के भगवानपुर ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी़ वहीं बाइक पर पीछे बैठा मेहमान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के बाद हाइवे पर गश्त कर रही पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया़ गंभीर रूप से जख्मी मेहमान का उपचार जारी है. मृतक की पहचान अख्तियारपुर परेया निवासी सेवानिवृत प्राचार्य जगरनाथ सिंह के पोता व पंचायत के वार्ड आठ के सदस्य सुनील कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र अभिताभ कुमार के रूप में हुई है. वैशाली पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी और पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया. करीब 11.30 बजे शव गांव पहुंचते ही दरवाजे पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. मां अनिता देवी पुत्र का शव देख बेसुध हो गयी. वहीं दादा और पिता फूट-फूटकर रोने लगे. परिजनों का चीत्कार देख मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी. रोते-बिलखते रिश्तेदार सभी को संभालने में जुटे रहे. इसके बाद गमगीन माहौल में रामपुर हाट के पास नून नदी स्थित श्मशान घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया. मुखिया उदय साह, समिति सदस्य मुन्ना सिंह, सरपंच श्यामनंदन पंडित समेत दर्जनों लोगाें ने परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया. मेहमान को विद्यालय पहुंचाने जा रहा था अमिताभ बताया गया कि 13 दिन पहले दादी बबूनी देवी का निधन हो गया था. उनके श्राद्धकर्म पर सभी रिश्तेदार घर पहुंचे थे. बुधवार को 13वीं पर भी भोज का आयोजन था. मेहमानों में गंभीर रूप से जख्मी भी थे़ वे शिक्षक थे और सुबह वैशाली में स्थित एक स्कूल में ड्यूटी पर जाना था. इसलिए अभिताभ ने परिजनों से उनको पहुंचाने के बाद सकुशल घर आने की बात कहकर सुबह निकला था. इसी बीच फ्लाई ओवर पर सुबह करीब साढ़े चार बजे अनियंत्रित वाहन ने रौंद दिया़ होनहार युवक को खोने से गांव में मातमी सन्नाटा है़ फोटो :- मृतक का फाइल फोटो, व घर पर पसरा मातमी सन्नाटा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें