Loading election data...

ससुराल में रह रहे युवक ने फंदे से लटक कर दे दी जान

एक आम के पेड़ से शनिवार को युवक का शव लटकता मिला़ घटना की सूचना पर बारिश में ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी़

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:41 PM

तुरकी में आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना का रहने वाला था युवक जान देने की देता था धमकी, बेंगलुरु से आया था ससुराल पत्नी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, मीनापुर तुरकी बाजार स्थित अस्थायी पुलिस कैम्प से कुछ ही दूरी पर एक आम के पेड़ से शनिवार को युवक का शव लटकता मिला़ घटना की सूचना पर बारिश में ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी़ युवक की शिनाख्त पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव के रवींद्र बैठा (40) के रूप में हुई है. उसका ससुराल मीनापुर थाना क्षेत्र के बेलाही लच्छी गांव में है. उसके ससुर कृपाल बैठा को कोई लड़का नहीं है. इस कारण शादी के बाद से युवक ससुराल में ही पूरे परिवार के साथ रह रहा था. रवींद्र बैठा बेंगलुरु में कंटेनर चलाता था. तीन दिन पहले वह बेंगलुरु से ससुराल आया था. पुलिस की मानें तो रवींद्र ने पारिवारिक विवाद में आत्महत्या की है. क्योंकि वह ससुराल में परिवार के सदस्यों से हमेशा झगड़ा करता था. वह हर बात पर जान दे देने की बात करता था. बताया जाता है कि वह पूर्व में भी विषपान कर लिया था. थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने घटनास्थल पर जाकर घटना की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. युवक को दो लड़का व लड़की है. पत्नी अनिता देवी के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version