छह माह पहले हुई थी शादी, खानेजादपुर गांव का रहने वाला था युवक मीनापुर : थाना क्षेत्र के खानेजादपुर गांव के युवक को पहाड़पुर में शनि मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान खानेजादपुर गांव के सुबोध प्रसाद की 26 वर्षीय पुत्र शशिरंजन कुमार उर्फ राजन के रूप में हुई है. वह शनिवार को ही बाइक से पत्नी को तुर्की छाजन गांव में उसके मायके पहुंचाकर लौट रहा था. इसी बीच पहाड़पुर में शनि मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शव को एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया. युवक के चाचा उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि मेडिकल ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया है. छह माह पहले ही उसकी शादी हुई थी. वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उसके बाद दो भाई हैं, जिसका नाम रविरंजन कुमार व रोहित रंजन कुमार है. मौत की सूचना मिलते ही माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रोते-रोते हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है