चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में बखरा अहिया चौर में सोमवार की देर शाम वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस को देखकर भाग रहे एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बसैठा बिशुनपुरपट्टी निवासी सुधीर कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ में बताया कि कुढ़नी थाना क्षेत्र के बछवन गांव निवासी गोपाल कुमार के घर से एक स्पलेंडर बाइक बरामद की गयी़ मामले में गोपाल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. सरैया पुलिस के एएसआइ पवन पासवान ने फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सुधीर कुमार शातिर बाइक चोर है. इसके पूर्व भी सरैया थाना से दो बार जेल भेजा जा चुका है. सुधीर के पास से बरामद स्पलेंडर प्लस बाइक मनियारी थाना क्षेत्र से चोरी की गयी है. दोनों गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के आधार पर अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. वहीं मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है