इंजीनियरिंग कालेजों में नामांकित स्टूडेंट्स के अपार कार्ड की कवायद शुरू
इंजीनियरिंग कालेजों में नामांकित स्टूडेंट्स के अपार कार्ड की कवायद शुरू
मुजफ्फरपुर.
इंजीनियरिंग कालेजों में नामांकित छात्र-छात्राओं का अपार कार्ड केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत बनायी जायेगी. इसमें सरकारी से लेकर निजी इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल है. बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी (बीइयू) के स्तर से रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र-छात्राओं का डिजिलाॅकर पोर्टल पर अपार कार्ड खोला जायेगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से इसके लिए 31 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गयी है. गाइडलाइन के अनुसार सभी इंजीनियरिंग कालेज शैक्षणिक सत्र 2019 – 23 के तहत सभी छात्र-छात्राओं का डिजिलाकर के पोर्टल पर पंजीकृत कराना है. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद छात्र-छात्राओं को गूगल फाॅर्म में एक जानकारी दर्ज करनी है. इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर से गूगल फार्म जारी किया गया है. साथ ही सभी कालेजों को इसका लिंक भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है