हरपाली गांव में हुई घटना, जेसीबी से 50 मिनट के प्रयास के बाद मिली सफलता स्ट्रीट लाइट के लिए खोदा गया था गड्ढा, बेटे के गिरने की सूचना पर मां हुई बेहोश डीएम के निर्देश पर अधिकारी रवाना, बच्चे को पहले ही निकाल चुके थे लोग मीनापुर: स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए खोदे गये 14 फीट गहरे गड्ढे में शनिवार को चार साल का बच्चा खेलने के क्रम में गिर गया. मामला सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र की पैगम्बरपुर पंचायत के हरपाली गांव का है. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. मुखिया पति पंकज किशोर पप्पू तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और डीएम को घटना की जानकारी दी़ थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. वहीं डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर एसडीओ पूर्वी, एसडीआरफ की टीम, बीडीओ-सीओ, फायर ब्रिगेड सहित आपदा विभाग की टीम को मीनापुर के लिए रवाना किया गया. हालांकि टीम के पहुंचने से पहले कड़ी मशक्कत के बाद 50 मिनट तक चले ऑपरेशन में बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया. इसके बाद टीम झपहा से ही वापस लौट गयी. मुखिया प्रतिनिधि पंकज किशोर ने जेसीबी बुलाकर समानांतर गड्ढे खुदवाकर सुरंग के जरिये बच्चे को बाहर निकाला. बताया गया कि हरपाली गांव के मुनचुन शर्मा के चार वर्षीय पुत्र आरव कुमार खेल रहा था. उसी जगह स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 14 फीट के गड्ढे में 14 फीट गहरे 12 इंच के चौड़ाई बेस वाले गड्ढे को खोदा गया था. हालांकि गड्ढे को पहले से ढक दिया गया था. लेकिन बच्चों ने ढक्कन हटा दिया था. उसी में आरव गिर गया. मुखिया पति ने जेसीबी मंगाकर 14 फीट का समानांतर गड्ढा खुदवाया और गांव के कुछ सहयोगी एक्सपर्ट ने सुरंग बनाकर बच्चे को सकुशल निकाल लिया. प्रभारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में मीनापुर सीएचसी के डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी. गड्ढे से निकालने के बाद बच्चे को एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. साथ ही बच्चे की मां सुनीता देवी को भी बेहोशी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है