वाद विवाद में आसिया, सफदर, तारिक अव्वल
जिला उर्दू भाषा कोषांग की पहल पर उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता हुई.
मुजफ्फरपुर. जिला उर्दू भाषा कोषांग की पहल पर उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता हुई. जिला परिषद सभागार में उद्घाटन जिला कोषागार पदाधिकारी सह निकासी व व्ययन पदाधिकारी कोषांग वैसुर रहमान अंसारी, अनुवाद पदाधिकारी इशरत जहां, डीपीओ इंद्र कर्ण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी वैद्यनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. मैट्रिक समकक्ष में आबेदा स्कूल की आसिया फातमा, इंटर समकक्ष में सफदर इमाम नीतेश्वर कॉलेज, स्नातक समकक्ष में मो तारिक एलएस कॉलेज प्रथम विजेता रहे. इन्हें 3500, 4500 व 6500 रुपये के साथ प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.निर्णायक मंडल में डॉ अब्दुल बरकात, डॉ हसन रजा, डाॅ वसीम रेजा, डॉ मो कलामुद्दीन, मो नसीरुद्दीन शामिल थे. कार्यक्रम में रफिया बानो, अमीर हैदर अली, जीनत परवीन, शबनम परवीन, अब्दुल हयात करीम, राकेश रंजन, गौतम कुमार आदि मौजूद थे. संचालन वसी अहमद व अमानतुल्ला के द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है