सभी मरीजों का बनेगा आभा हेल्थ एकाउंट
सभी मरीजों का बनेगा आभा हेल्थ एकाउंट
मुजफ्फरपुर. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने डीएम को पत्र भेज कर सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों का आभा हेल्थ एकाउंट बनाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा ओपीडी में भीड़ कम करने के लिए क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने को कहा है. इसके लिए जिला अस्पताल में दो और अनुमंडलीय अस्पताल में एक डिजिटल काउंटर सिस्टम बनाने को कहा गया है. जिलावार भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि मुजफ्फरपुर में 19 लाख 80 हजार सात आभा हेल्थ कार्ड बनाये गये हैं, जो लक्ष्य का 34 फीसदी है. इसमें बढ़ोतरी करने को कहा गया है. जिले के 17 सरकारी अस्पतालों में भाव्या एप के तहत इलाज होना है, जिसमें तीन अस्पतालों में यह सुविधा नहीं दी गयी है. इसे भी पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है