द्वितीय प्रेसीडेंसी कप स्टेट ओपेन शतरंज में अभिषेक बने उपविजेता

द्वितीय प्रेसीडेंसी कप स्टेट ओपेन शतरंज में अभिषेक बने उपविजेता

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:14 AM
an image

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

भागलपुर के भक्ति वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित द्वितीय प्रेसीडेंसी कप स्टेट ओपेन शतरंज प्रतियोगिता में खेलते हुए गुरुकुल शतरंज अकादमी के संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने सात चक्रों की बाजी में अविजित रहते हुए पांच जीत व दो ड्रॉ के साथ छह अंकों की प्राप्ति की, लेकिन बुकोल्ज अंक कम होने के कारण दूसरे स्थान से चूक गये. उन्हें द्वितीय उपविजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा. अभिषेक ने अंतिम चक्र में शीर्ष बोर्ड पर खेलते हुए प्रतियोगिता के विजेता पटना के आशुतोष कुमार को ड्रॉ पर रोक दिया. इससे पूर्व नवगछिया के रेटेड खिलाड़ी आनंद शेखर से पॉन अप होने के बाद भी संघर्षपूर्ण मुकाबला ड्रॉ पर छूटा. साथ ही भागलपुर के रेटेड खिलाड़ी दीप्रो घोष, मुजफ्फरपुर के ही रेटेड खिलाड़ी राजीव रंजन, अंकित कुमार तिवारी, आरिक व हिमांशु कुमार को हराया. अभिषेक सोनू को उप विजेता ट्रॉफी, इनामी राशि व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. अभिषेक सोनू को गुरुकुल शतरंज अकादमी के संरक्षक विद्युत कुमार वर्मा, मंजू कुमारी, सचिव शिवानी कर्ण, राजीव रंजन, चंदन कर्ण, रंजीत सहनी, विकास सहनी, अविनाश मोनू, भागलपुर जिला शतरंज संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा, बांका जिला शतरंज संघ के सचिव अंकित कुमार मिश्रा सहित दर्जनों खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version