वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ओपेन रैपिड शतरंज में मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू को प्रथम स्थान मिला. नेपाल के काठमांडू स्थित दरबार स्क्वायर क्षेत्र में आयोजित फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के बिलों 1900 रेटिंग कैटेगरी वर्ग में मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू ने कुल 6 अंकों की प्राप्ति करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता के जरिए अभिषेक सोनू ने अपने रेटिंग अंकों में वृद्धि करते हुए अब अपना फिडे रैपिड रेटिंग 1800 से पार कर लिया है. अंतर्राष्ट्रीय रैपिड प्रतियोगिता में अभिषेक सोनू ने अपने से 200 से भी ज्यादा रेटिंग प्राप्त खिलाड़ियों को हराया जिसमें बिजय जाटी (रेटिंग 1906), गणेश मान धुवाल (रेटिंग 1902) शामिल है. इसके अतिरिक्त अभिषेक सोनू ने रोनन सिंह (रेटिंग 1624), हेम भंडारी (रेटिंग 1729), विजेंद्र कुमार (रेटिंग 1605), अस्बिना आचार्य को हराया. अभिषेक सोनू के इस सफलता पर विद्युत कुमार वर्मा, मंजू कुमारी, रूपेश कुमार, कुमारी प्रियंका, शिवानी कर्ण, अविनाश मोनू, श्वेता कुमारी, उत्तम कुमार, विजेंद्र कुमार, कृष्ण गोपाल, राजीव रंजन, चंदन कर्ण, सुशील कुमार, शतरंज प्रेमियों, गुरुकुल शतरंज अकादमी की सचिव शिवानी कर्ण व सदस्यों इत्यादि ने शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है