करीब दस हजार कांवरिये बाबा की पूजा कर पहलेजा रवाना

सावन की चौथी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 8:46 PM

मुजफ्फरपुर. सावन की चौथी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शुक्रवार को करीब दस हजार कांवरिये बाबा गरीबनाथ की पूजा कर पहलेजा रवाना हुए. शहर व गांव से काफी संख्या में कांवरिये मंदिर में पहुंच और बाबा की पूजा की. सुबह में मंदिर खुलते ही भक्तों की भीड़ लग गयी. मंदिर बोल बम और हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजता रहा. यह सिलसिला दोपहर तक चला. सुबह में कांवरियों की भीड़ के कारण गरीबनाथ मंदिर रोड में जाम की स्थिति रही. सरैयागंज से पहलेजा के लिए कई ऑटो खुले. मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि शाम तक करीब दस हजार कांवरियों ने बाबा की पूजा की है. इस बार तीसरी सोमवारी की तरह तो भीड़ नहीं रहेगी, लेकिन अच्छी संख्या में कांवरिये बाबा को जलार्पण करेंगे. मंदिर के सेवा दल से जुड़े सदस्य पहले की तरह ही कांवरियों की सेवा में मुस्तैद रहेंगे. उन्हें सुविधापूर्वक जलाभिषेक करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version