मुजफ्फरपुर. काठमांडू स्थित साउथ वेस्टर्न कॉलेज में आयोजित अंतरराष्ट्रीय रैपिड प्रतियोगिता में जिले के अभिषेक सोनू ने कुल सात अंकों के साथ अर्जित किया. स्पर्धा में 142 खिलाड़ियों सहित 65 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. अभिषेक ने अंतिम चक्र में नेपाल के 1941 रेटिंग प्राप्त अनिल राजबहक को पांचवें बोर्ड पर खेलते हुए बेहतरीन एंडगेम का प्रदर्शन किया. अपने से 200 ज्यादा रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी को ओपनिंग गेम से ही परेशान कर के रखा था. 27वें चाल में प्यादा का प्रलोभन देकर अभिषेक सोनू ने रानी बना ली और ओपेन वर्ग में सातवां स्थान की प्राप्ति व 22 रेटिंग अंकों में भी इजाफा किया. अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शीर्ष दस में शामिल होने पर बिहार के शीर्ष खिलाड़ियों व अधिकारियों सहित गुरुकुल के सभी सदस्यों ने अभिषेक सोनू को बधाई संदेश भेजा है.आगे की प्रतियोगिताओं के शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है