मां-बेटे की हत्या में था फरार, दशरथ साह का सरेंडर
absconding in the murder of mother and son, surrenders
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/1_garibnath-mandir-muzaffarpur-742x1024.jpg)
सदर थाना के पताही हरि गांव में चार दिसंबर, 2024 की घटना मृतका के गोतिनी के बयान पर तीन लोगों पर दर्ज हुआ था केस पुलिस लगातार अपराधियों के ठिकाने पर बना रही थी दबिश संवाददाता, मुजफ्फरपुर मां-बेटे की हत्या में फरार चल रहे दशरथ साह ने सरेंडर कर दिया. सदर थाना क्षेत्र के पताही हरि गांव में चार दिसंबर, 2024 को जानकी देवी व उनके पुत्र रोहित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसी मामले में दशरथ साह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. हत्या के बाद से वह भागता फिर रहा था. पुलिस उसके ठिकाने पर दबिश बनाये हुए थी. उसके परिजनों को कोर्ट से वारंट लेकर इश्तेहार व कुर्की की चेतावनी दी जा रही थी. इस वजह से उसने सरेंडर किया है. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी अमर कुमार, विनोद साह व हेमलता कुमारी अब भी फरार हैं. टीम उन्हें ढूंढ़ रही है. यह थी घटना पताही हरि गांव में चार दिसंबर की शाम छह बजे जानकी व रोहित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना में जानकी देवी की गोतनी कृष्णा देवी के बयान पर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें पड़ोसी विनोद साह, अमर, हेमलता व दशरथ साह को नामजद आरोपी बनाया गया था. हत्या के पीछे की वजह बतायी गयी थी कि हेमलता कुमारी व विनोद साह अपने घर से मादक पदार्थ व शराब का धंधा करते हैं. इस वजह से उनके घर में असामाजिक व आपराधिक किस्म के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इसका वे लोग विरोध करते थे. इसी के प्रतिशोध में गोलीबारी करके जानकी देवी व उसके पुत्र रोहित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है