फरार शराब तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

कांटी थाना क्षेत्र के शराब तस्करी के नामजद को छापेमारी कर गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:52 PM

प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र के शराब तस्करी के नामजद को छापेमारी कर गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मिर्जापुर निवासी पप्पू ठाकुर के पुत्र कन्हाई ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि पूर्व में शराब की बहुत बड़ी खेप मंगाने के बाद पुलिस द्वारा छापेमारी में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी. बताया कि 5670 लीटर विदेशी शराब के साथ मोतिहारी के राजेपुर के दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया था. उसने ही पुलिस को कन्हाई ठाकुर के साथ लगभग एक दर्जन लोगों का नाम शराब तस्कर के रूप में बताया था. साथ ही गाड़ी के चालक, मालिक सहित कुछ अन्य लोगों को क्रय-विक्रय और भंडारण के लिए शराब तस्कर के रूप में नामजद किया गया था, जिसको वह पहचानता नहीं था. विदित हो कि 17 दिसंबर 2023 की रात पुलिस ने मोरसर-बहादुरपुर रोड स्थित लक्ष्मी राय के ईंट भट्ठा से पूरब ब्रह्म स्थान के पास से शराब की बड़ी खेप के साथ ट्रक, चार पिकअप और एक कारोबारी को पकड़ा गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नामजद आरोपी कन्हाई ठाकुर से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version