एटीवीएम के पास फैसिलिटेटर नहीं, टिकट लेने में परेशानी

ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम ) के पास फैसिलिटेटर नहीं रहने से बुजुर्ग व ग्रामीण इलाकों के यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 7:48 PM

मुजफ्फरपुर. ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम ) के पास फैसिलिटेटर नहीं रहने से बुजुर्ग व ग्रामीण इलाकों के यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी हो रही है. यूटीएस भवन टूटने के बाद पूछताछ केंद्र के पास टिकट के लिए दो एटीवीएम मशीन लगायी गयी. लेकिन दिन में अधिकांश समय एटीवीएम के पास फैसिलिटेटर नहीं रहते हैं. ऐसे में जो यात्री टच स्क्रीन वाली मशीन को चलाना जानते हैं, वे टिकट काट लेते हैं. लेकिन बुजुर्ग व ग्रामीण इलाकों से जुड़े यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी होती है. ऐसे में यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है. खास कर गेट नंबर-1 व 2 से प्रवेश करने वाले यात्री निर्माण की वजह से यूटीएस काउंटर तक नहीं पहुंच पाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version