छात्र जागरूकता अभियान की शृंखला शुरू करेगा अभाविप
छात्र जागरूकता अभियान की शृंखला शुरू करेगा अभाविप
मुजफ्फरपुर.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् उत्तर बिहार के 66वें प्रांत अधिवेशन में पारित तीनों प्रस्ताव के क्रियान्वयन एवं आगामी कार्य योजना को लेकर नयाटोला स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता हुई. प्रांत मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि परिषद् ने छात्रों के बीच राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता व भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम उठाये हैं. भारतीय शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है. परिषद छात्रों के लिए सस्ती व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसरों की प्राप्ति के लिए सरकार से निरंतर संवाद कर रही है. विद्यार्थियों के अधिकारों की रक्षा के लिए परिषद का संघर्ष जारी रहेगा. सरकार से मांग की, कि छात्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाये. बताया कि 2025 में छात्र जागरूकता अभियानों की शृंखला शुरू होगी. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण व रोजगार से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. आगामी महीनों में छात्र सम्मेलन, सेमिनार व वार्ता सत्र आयोजित किये जायेंगे. परिषद की ओर से चलाए जा रहे “सशक्त महिला, सशक्त समाज ” अभियानों के अंतर्गत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जायेगा. इस दौरान प्रांत मीडिया संयोजक मृणाल शुभम, जिला संयोजक अभिनव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शान्विका, प्रांत कार्यालय मंत्री श्रीनिवास कुमार उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है