बेहतर होंगी सुविधाएं
=समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर होते हुए हाजीपुर तक करायेंगे काम=कर्मियों के आवास के लिए 2 करोड़ 61 लाख की निविदा जारीमुजफ्फरपुर.
समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर होते हुए हाजीपुर तक बचे हुए रेल ट्रैक की मरम्मत होगी. पूर्व मध्य रेल ने इसका टेंडर जारी किया है. इसमें मरम्मत के लिए 57 किलोमीटर ट्रैक को चिह्नित किया गया है. अप व डाउन दोनों लाइन की मरम्मत होगी.इसके लिए 13 करोड़ 41 लाख का टेंडर आया है. हाल ही में तुर्की से लेकर मुजफ्फरपुर तक ट्रैक की मरम्मत हाे रही है. चार से पांच दिन तक अलग-अलग गुमटी के पास ब्लॉक लेकर मेंटेंनेंस कराया जायेगा. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल की ओर से मुजफ्फरपुर में आठ यूनिट टाइप व दो यूनिट टाइप कर्मचारियों के लिए आवास बनेंगे. इसकी अनुमानित लागत दो करोड़ 61 लाख है. दूसरी ओर खुदीराम बोस पूसा व दुबहा के बीच एक समपार फाटक बनाने की तैयारी है. इसके लिए भी रेलवे ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है