24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी के कारण मुजफ्फरपुर में बढ़ी एसी की डिमांड, 20 दिन में बिके पांच करोड़ से अधिक के एसी

भीषण गर्मी के कारण मुजफ्फरपुर में विभिन्न कंपनियों के 1200 से अधिक एसी बिक गए. वहीं कम बिजली खपत करने वाले टॉप मॉडल के एसी आउट ऑफ स्टॉक हैं

मुजफ्फरपुर. इस साल भीषण गर्मी के कारण एयर कंडीशनर की मांग (एसी) में भारी वृद्धि हुई है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि बीते बीस से बाइस दिनों से तापमान अधिक है, इस दौरान करीब 1200 से अधिक एसी बिकी है. जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपये होगी. 35,000 रुपये से एसी की रेंज शुरू होती है और सबसे अधिक बिक्री 45000 से 65000 के बीच के एसी की होती है.

एसी के बिक्री का आलम यह है कि ब्रांडेड कंपनियों में टॉप मॉडल फाइव स्टार रेटिंग वाले मॉडल जो बहुत कम बिजली खपत करते है. उस मॉडल की स्कारसिटी हो चुकी है. इतना ही दुकान में टॉप मॉडल के पुराने स्टॉक भी समाप्त हो चुके है. कम स्टार वाले एसी की तुलना में फाइव स्टार रेटिंग वाले एसी बिजली में सीधे 40 प्रतिशत तक की बचत करते है. ऐसे में ग्राहक की पहली पसंद फाइव स्टार रेटिंग वाले एसी है. यह मॉडल उपलब्ध नहीं होने पर लोग मजबूरन कम स्टार रेटिंग वाले एसी खरीद रहे है, यह अभी बाजार में उपलब्ध है.

जो सबसे बड़े दुकानदार है वह भी अधिकतम एक दिन में 20 से 25 एसी बेचते है, क्योंकि बेचने के साथ उसके ग्राहक के घर लगवाने की जिम्मेवारी उन्हीं की होती है. घर में एसी कनेक्शन का प्वाइंट पहले से हो तो एक मिस्त्री को एक सी फिट करने में औसतन दो घंटे का समय लगता है. प्वाइंट नहीं होने पर उसमें तीन से चार घंटे लगते है. एसी फिट करने वाले मिस्त्री सुबह सात बजे से रात के 10 बजे तक काम कर रहे है.

गर्मी का आलम यह है कि जिनके घर एसी देर शाम पहुंचता है वह मिस्त्री को अतिरिक्त पैसा देकर भी रात में ही उसे फिटिंग करवा रहे है. एसी के सप्लायर ने बताया कि अचानक से एसी की डिमांड काफी बढ़ गयी है. टॉप मॉडल की आपूर्ति में कमी आयी है. फाइव स्टार रेटिंग वाले कुछ खास मॉडल की खूब डिमांड है. इसमें वोल्टास की एसी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें