दो ट्रेनों में एसी फेल, गर्मी से बेहाल यात्रियों ने किया हंगामा

दो ट्रेनों में एसी फेल, गर्मी से बेहाल यात्रियों ने किया हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 1:19 AM

-स्वतंत्रता सेनानी व गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का मामला -दिल्ली से खुलने के बाद स्वतंत्रता सेनानी में आयी दिक्कत -रात के 11 बजे से सुबह के तीन बजे तक नहीं चली एसी मुजफ्फरपुर.ट्रेनों में बीच रास्ते में एसी के नहीं चलने की शिकायत इन दिनों यात्रियों की ओर से खूब की जा रही है. गुरुवार को भी दो ट्रेनों में यही हुआ. स्वतंत्रता सेनानी व गोंदिया एक्सप्रेस में एसी फेल होने पर यात्रियों ने हंगामा किया. 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नयी दिल्ली से मुजफ्फरपुर होते हुए जयनगर तक जाती है.दिल्ली से खुलने के बाद बुधवार की देर रात करीब 11 बजे बी-6 कोच में एसी फेल हो गया. गर्मी हुई तो कोच के यात्री उठ गये. कोच अटेंडेंट को बुला कर शिकायत की, लेकिन एसी चालू नहीं हुआ.इसपर यात्रियों ने हंगामा किया. ट्रेन में सफर कर रहे मनीष झा ने रेलवे के अधिकारियों को टैग कर शिकायत की. इसपर सोनपुर डिविजन से लेकर डीआरएम समस्तीपुर ने संज्ञान लिया. वहीं सुबह के तीन बजे के बाद एसी ठीक होने पर स्थिति सामान्य हुई. इधर, 15232 गोंदिया बरौनी में कटनी के आसपास कोच बी4 का एसी ठप हो गया. ऐसे में कोच में सफर कर रहे यात्री भड़क गये. उमंग सिंह ने रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की. इसपर डीआरएम सोनपुर ने एसीसीआइ स्टाफ को एसी को दुरुस्त करने के लिये निर्देशित किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version