सप्तक्रांति एक्सप्रेस का एसी हुआ ठप, डेढ़ घंटे उबले यात्री, कोच से बाहर निकल किया हंगामा
इस भीषण गर्मी में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस के एसी-टू कोच का एसी कराब होने से डेढ़ घंटे तक प्लेटफॉर्म से लेकर कोच तक मची रही अफरा-तफरी,
मुजफ्फरपुर. कहर बरपा रही गर्मी के बीच ट्रेन के कोच में एसी फेल होने पर यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. मामला गाड़ी संख्या-12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस का है. जो मुजफ्फरपुर से चल कर आनंद विहार को जाती है. मंगलवार को गाड़ी 2 घंटे रि-सिड्यूल थी. प्लेटफॉर्म संख्या-5 पर गाड़ी के प्लेस होने के बाद यात्रियों ने बैठना शुरू कर दिया. एसी-टू में यात्रियों ने जैसे ही बैठना शुरू किया, तो कोच का एसी काम नहीं कर रहा था. यात्रियों को लगा कि दो-चार मिनट में एसी चालू हो जायेगा, लेकिन एसी चालू नहीं हुआ, बगैर एसी के चारों तरफ से बंद कोच में गर्मी से यात्रियों की बेहोश होने की नौबत आ गयी.
गर्मी से बेचैन छोटे-छोटे बच्चों के साथ महिला-पुरुष सभी कोच से बाहर निकल कर जम कर हंगामा किया. यात्रियों ने कोच एटेंडेंट से शिकायत की, तो तकनीकी खराबी के कारण एसी नहीं चालू होने के बारे में जानकारी दी गयी. इस दौरान दो बार ट्रेन खुली और फिर से रुक भी गयी. ऐसे में करीब आधे घंटे तक कोच से लेकर प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मची रही. मामले में स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत सामने आने के बाद टेक्नीशियन की टीम पहुंची, कुछ देर में एसी चालू कर दिया गया. उसके बाद ट्रेन खुली. बता दें कि ट्रेन दोपहर के 1.35 बजे खुली.
डेढ़ घंटे उबले यात्री, घुटने लगा दम
यात्री अनीता कुमारी, यास्मीन, सौरभ कुमार ने बताया कि कई यात्री 11.40 में आ कर बैठ गये, कुछ दोपहर के 12 बजे आये, कुल मिला कर एसी नहीं चलने से डेढ़ घंटे तक यात्री गर्मी में उबलते रहे, कोच में कई एक से पांच वर्ष के छोटे बच्चे थे, जो बेहोश होने लगे, कुछ ही देर में दम घुटने की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जिसके बाद अधिकांश यात्री कोच से बाहर निकल आये.
एक घंटे तक समस्या को किया गया नजरअंदाज
सप्तक्रांति एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि करीब एक घंटे तक यात्री परेशान रहे, लेकिन रेलवे की ओर से उनकी समस्या को नजरअंदाज किया गया. कोई स्टाफ पूछताछ करने नहीं पहुंचे, जब हो-हल्ला शुरू हुआ तो फॉल्ट को देखा जा रहा है, यह बात कह कर स्टाफ चले जाते थे, यात्रियों को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही थी.