25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान से बरसी आग, बुधवार रहा हॉट डे

20 दिन में बिक गया पांच करोड़ से अधिक का एसी

मुजफ्फरपुर. झुलसाने वाली गर्मी के साथ बुधवार की सुबह से शाम तक हॉट डे की स्थिति बनी रही. हालात ये थे कि लोग घरों व प्रतिष्ठानों में कैद रहे. शाम के बाद जब उमस कुछ कम हुई तो लोगों ने जरूरी काम से घर के बाहर रुख किये. दोपहर अधिकांश चौराहों पर सन्नाटा था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी दो दिन और हीट वेव के साथ हॉट डे की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जाे सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि इस अवधि में 38 से 42 डिग्री तक पारा जाने की संभावना जतायी गयी है. साथ ही 15 से 16 जून के आसपास मॉनसून सक्रिय होने की जानकारी है. दूसरी ओर तेज गर्मी के बीच बदतर बिजली व्यवस्था ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. लोग मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ———- 20 दिन में बिक गया पांच करोड़ से अधिक का एसी मुजफ्फरपुर. भीषण गर्मी के कारण एयर कंडीशनर की मांग (एसी) में भारी वृद्धि हुई है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि बीस से बाइस दिनों से गर्मी का तापमान अधिक रहा है, इस दौरान करीब 1200 से अधिक एसी की बिक्री हुई है. जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपये होगी. 35,000 रुपये से एसी की रेंज शुरू होती है और सब से अधिक बिक्री 45000 से 65000 के बीच के एसी की होती है. एसी के बिक्री का आलम यह है कि ब्रांडेड कंपनियों में टॉप मॉडल फाइव स्टार रेटिंग वाले मॉडल जो बेहद कम बिजली खपत करते हैं. उस मॉडल की किल्लत है. यह स्टॉक में ज्यादातर जगह है ही नहीं. वहीं दुकान में टॉप मॉडल के पुराने स्टॉक भी समाप्त हो चुके हैं. कम स्टार वाले एसी की तुलना में फाइव स्टार रेटिंग वाले एसी बिजली में सीधे 40 प्रतिशत तक की बचत करते हैं. ऐसे में ग्राहक की पहली पसंद फाइव स्टार रेटिंग वाली एसी है. यह मॉडल उपलब्ध नहीं होने पर लोग मजबूरन कम स्टार रेटिंग वाली एसी खरीद रहे हैं. जो सबसे बड़े दुकानदार हैं, वह भी अधिकतम एक दिन में 20 से 25 एसी बेचते हैं, क्योंकि बेचने के साथ उसे ग्राहक के घर लगवाने की जिम्मेवारी उन्हीं की होती है. घर में एसी कनेक्शन का प्वाइंट पहले से हो तो एक मिस्त्री को एक एसी फिट करने में औसतन दो घंटे का समय लगता है. प्वाइंट नहीं होने पर उसमें तीन से चार घंटे लगते हैं. एसी फिट करने वाले मिस्त्री सुबह सात बजे से रात के 10 बजे तक काम कर रहे हैं. गर्मी का आलम यह है कि जिनके घर एसी देर शाम पहुंचता है वह मिस्त्री को अतिरिक्त पैसा देकर भी रात में ही उससे फिटिंग करवा रहे हैं. एसी के सप्लायर ने बताया कि अचानक से एसी की डिमांड काफी बढ़ गयी है. टॉप मॉडल की आपूर्ति में कमी आयी है. फाइव स्टार रेटिंग वाले कुछ खास मॉडल की खूब डिमांड है. इसमें वोल्टास की एसी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें