Loading election data...

स्नातक चुनाव: वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने से पहले एकेडमिक डिग्री की हो जांच

स्नातक चुनाव: वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने से पहले एकेडमिक डिग्री की हो जांच

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:08 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एमएलसी तिरहुत स्नातक चुनाव के लिए वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन जमा हो रहा है. चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. अधिकारियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं मानक के अनुरूप निर्वाचक सूची की तैयारी करने का निर्देश दिया. कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने से पहले जांच लेना आवश्यक है कि आवेदक सामान्यतया वहां के निवासी हैं अथवा नहीं तथा उनके पास वांछित शैक्षणिक योग्यता है अथवा नहीं. साथ ही डिग्री अथवा अंक पत्र की राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित है अथवा नहीं.

बता दें कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रमंडलीय आयुक्त, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बनाये गए हैं.

स्नातक निर्वाचन के वोटर के लिए पात्रता

कोई व्यक्ति जो एक नवंबर 2024 से कम से कम 3 वर्ष पहले से देश किसी राज्य में किसी विश्वविद्यालय से स्नातक हो या समतुल्य की डिग्री रखता हो और निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी होना चाहिए. निर्वाचक सूची में शामिल होने के लिए आवेदक तीन सितंबर तक फार्म 18 में अपेक्षित दस्तावेज/ प्रमाण पत्र के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं. बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version