सिर्फ अकादमिक परिसंवाद और प्रशिक्षण से समग्र विकास नहीं होगा : सचिव

सिर्फ अकादमिक परिसंवाद और प्रशिक्षण से समग्र विकास नहीं होगा : सचिव

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 9:15 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू के यूजीसी-एमएमटीटीसी की ओर से 95वें फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम के समापन सत्र में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. अध्यक्षता कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने की. विशिष्ट अतिथि प्रॉक्टर प्रो विनय शंकर राय व एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो ओम प्रकाश राय उपस्थित रहे.निदेशक प्रो राजीव झा ने स्वागत भाषण किया. शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि विवि का एमएमटीटीसी शिक्षकों के समग्र प्रशिक्षण का केंद्र बनाया जाना चाहिए. सिर्फ अकादमिक परिसंवाद व प्रशिक्षण से समग्र विकास नहीं होगा. सुबह से ही दिनचर्या ऐसी बननी चाहिए कि योग, व्यायाम व नैतिक मूल्यों के लिए भी उसमे समावेश हो. कहा कि विवि यदि प्रस्ताव भेजता है तो शिक्षा विभाग आधारभूत संरचना को लेकर पूरा सहयोग करेगा. प्राॅक्टर प्रो बीएस राय ने कहा कि विश्वविद्यालय का एमएमटीटीसी राष्ट्रीय फलक पर अपना स्थान बनाए, इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए. प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि सिर्फ आधारभूत संरचना से काम नहीं चलेगा. उपनिदेशक डॉ राजेश्वर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कोर्स के समन्वयक व गणित विभाग के सहायक आचार्य डॉ जितेश पति त्रिपाठी ने सत्र का संचालन किया. मौके पर गेस्ट हाउस के इंचार्ज डॉ अमर बहादुर शुक्ला, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज प्रो राजीव, सोनू, ज्वाला, दिलीप भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version