19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये पार्किंग एरिया से प्लेटफॉर्म को जोड़ने के लिए पहुंच पथ की तैयारी

Access path to connect platforms

नये पार्किंग एरिया से प्लेटफॉर्म को जोड़ने के लिए पहुंच पथ की तैयारी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-8 के सामने नये पार्किंग एरिया का काम तेजी से चल रहा है. पार्किंग प्लेस को ढाल कर एरिया लगभग स्पष्ट कर दिया गया है. वहीं अब नये पार्किंग एरिया से प्लेटफॉर्म तक पहुंच पथ की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर शुक्रवार को निर्माण एरिया में लेआउट का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि पार्किंग से यात्री आसानी से प्लेटफॉर्म पर पहुंच सके. रेलवे प्रशासन की ओर से हाल में निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई थी. इसमें नये पार्किंग एरिया में ऑटो स्टैंड को शिफ्ट करने की बात रखी गयी थी, ताकि सर्कुलेटिंग एरिया को खाली किया जा सके. जानकारी के अनुसार रास्ता का निर्माण होने के बाद इस महीने के अंत तक नये जगह पर स्टैंड शिफ्ट होने की उम्मीद जतायी गयी है. इसके ठीक पास में ही जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत कंबाइंड बिल्डिंग टर्मिनल का निर्माण हो रहा है. इसमें काफी पूरा कर लिया गया है. दूसरी ओर पुराने यूटीएस भवन को तोड़ कर पाइलिंग का काम शुरू है. इसके कारण जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया का लगभग जगह को कवर किया गया है. इसके कारण यात्रियों को परेशानी भी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें