प्लेटफॉर्म संख्या-8 के सामने पार्किंग एरिया लगभग तैयार, स्टैंड होगा शिफ्ट

प्लेटफॉर्म संख्या-8 के सामने पार्किंग एरिया लगभग तैयार, स्टैंड होगा शिफ्ट

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 8:34 PM

– फोटो – दीपक – 14

— प्लेटफॉर्म तक पहुंच पथ का भी होगा निर्माण, यात्रियों को होगी आसानी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-8 के सामने अब ऑटो स्टैंड को शिफ्ट किया जायेगा. यहां कंबाइंड बिल्डिंग के निकट पार्किंग एरिया के ढलाई का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. इसी एरिया में तत्काल जंक्शन के ऑटो स्टैंड को शिफ्ट करने की योजना है. इस पार्किंग एरिया से प्लेटफॉर्म पर आने के लिये भी निर्माण एजेंसी को पहुंच पथ तैयार करना है. इस कार्य को तेजी से पूरा करने की बात कही गयी है. यहां मालगोदाम चौक की ओर से नये पार्किंग एरिया में सीधा वाहन पहुंच सकेगी. वहीं इस एरिया से यात्रियों को यूटीएस काउंटर तक पहुंचने में भी सहूलियत होगी. उम्मीद जतायी जा रही है कि एक सप्ताह में पार्किंग एरिया का काम पूरा कर लिया जायेगा. हाल में इसको लेकर सभी सुपरवाइजर व एजेंसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी हुई थी. बता दें कि फिलहाल पुराने यूटीएस को तोड़ कर नये निर्माण के लिये पाइलिंग का काम शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर चौतरफा घेराबंदी की गयी है. ऐसे में ऑटो स्टैंड की जगह खत्म हो गयी है. बता दें कि जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत निर्माण की गति तेज हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version