Accident In Muzaffarpur: जिले में आज सुबह-सुबह एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का इलाज चल रहा है. घटना सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर निर्माणाधीन फोर लेन पर मधुबनी के पास हुई है. बताया जा रहा है कि सुबह घना कोहरा होने की वजह से यह भीषण सड़क हादसा हुआ है.
चालक गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह एक ट्रक और एक पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में पिकअप वाहन में सवार खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि अधिक कोहरा होने की वजह से हादसे हुआ है.
सड़क हादसे से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
बगहा में कोहरे की वजह से हुआ हादसा
गुरुवार को पश्चिम चंपारण के बगहा में घने कोहरे में रास्ता दिखाई नहीं देने के कारण एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी नदी में गिर गई, जिसमें बाइक पर बैठे दो युवकों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान लौरिया के ठाकुर टोला निवासी मंदिप ठाकुर और मुन्ना ठाकुर के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने नदी में बाइक को पानी के ऊपर देखा जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पहले बाइक बाहर निकाला और फिर छानबीन के दौरान दो युवकों का शव बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
मुजफ्फरपुर की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
ALSO READ: Muzaffarpur News: बॉयफ्रेंड के लिए बीच सड़क भिड़ गई लड़कियां, जमकर चले चप्पल और थप्पड़, देखें वीडियो