Accident News: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, एक ही घर के दो चिराग बुझे

Accident News: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई है. दोनों ब्रिटानिया कंपनी में काम करते थे. काम पर जाने के दौरान उनकी बाइक टैंकर से टकरा गई. दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई है.

By Aniket Kumar | January 21, 2025 4:01 PM

Accident News: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई है. दरअसल, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक के पास टैंकर की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पूरी घटना वैशाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौकी की है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-पटना मेन रोड को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोग टैंकर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करने लगे.

लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

लोगों द्वारा सड़क जाम करने की वजह से कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन ठप पड़ गया. सैकड़ों यात्री जहां तहां फंसे रह गए. वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं हुए. उग्र भीड़ को देखते हुए घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने दोबारा समझाने की कोशिश की तो लोगों ने पथराव कर दिया. इसमें कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ब्रिटानिया कंपनी में करते थे काम

जानकारी के अनुसार, मृतक युवकों की पहचान वैशाली जिला के जन्दाहा थाना क्षेत्र के सहला गांव के रहने वाले शंकर पासवान और बैजू पासवान के रूप में की गई है. दोनों भाई हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के ब्रिटानिया कंपनी में  काम करते थे. दोनों काम पर जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ.

ALSO READ: Bihar News: पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में आई तेजी, इन चार कामों के लिए जारी हुआ टेंडर

Next Article

Exit mobile version