जागरूकता से ही हादसे से बचाव संभव
एलपीजी ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेल विपणन कंपनी द्वारा ग्राहकों के लिए बुनियादी सुरक्षा जांच अभियान चलाया जा रहा है. इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन के एलपीजी क्षेत्रीय प्रबंधक रामजी कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान एलपीजी ग्राहकों के यहां नि:शुल्क बुनियादी सुरक्षा जांच की जाती है.
बोचहा़ं एलपीजी ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेल विपणन कंपनी द्वारा ग्राहकों के लिए बुनियादी सुरक्षा जांच अभियान चलाया जा रहा है. इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन के एलपीजी क्षेत्रीय प्रबंधक रामजी कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान एलपीजी ग्राहकों के यहां नि:शुल्क बुनियादी सुरक्षा जांच की जाती है. कहा कि जागरूकता से ही किसी भी हादसे से बचाव संभव है़ इसलिए नियमों का पालन करें और समय-समय पर गैस की नियमित जांच कराएं. प्रबंधक रामजी कुमार व समृद्धि इंडेन के प्रोपराइटर अजीत कुमार रामदास मठ मझौली के ग्राहकों विभा देवी, आशा देवी, गुड्डी देवी, नीलू देवी आदि ग्राहकों के यहां बुनियादी सुरक्षा जांच की और उन्हें एलपीजी उपयोग से संबंधित जानकारी दी. साथ ही ग्राहकों से अपील की कि जिनका आधार का प्रमाणीकरण (इकेवाइसी) नहीं हुआ है, वे यथाशीघ्र अपने वितरक से संपर्क कर अपना इकेवाइसी करवा लें, नहीं तो भविष्य में गैस आपूर्ति और सब्सिडी की राशि से वंचित रहेंगे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है