Loading election data...

व्यवस्था : मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए एक्सीडेंट रिलीफ रोड व्हीकल

व्यवस्था : मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए एक्सीडेंट रिलीफ रोड व्हीकल

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 7:56 PM

मुजफ्फरपुर. रेल हादसों में घायलों तक जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के लिए नयी व्यवस्था की कवायद शुरू की गयी है. मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए एक्सीडेंट रिलीफ रोड व्हीकल की तैयारी की जा रही है. पूर्व मध्य रेल की ओर से निविदा भी जारी कर दी गयी है. जिसमें सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर में इस नयी व्यवस्था के बाबत सूचना दी गयी है. रेलवे ने 39 लाख 60 हजार रुपये की अनुमानित लागत तय की है. इस व्यवस्था के होने से दुर्घटना या ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने पर सड़क मार्ग के जरिये राहत पहुंचाई जा सकेगी. जानकारी के अनुसार यह एक बस की तरह होगा. यह एक्सीडेंट साइट पर जल्द पहुंचने में सक्षम होगी. जून में इसको लेकर निविदा की प्रक्रिया होगी. वहीं अगस्त से मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास यह व्यवस्था होने की उम्मीद जतायी जा रही है. बालासोर हादसे के बाद कई जगहों पर रोड व्हीकल का प्रावधान ओडिशा के बालासोर में बीते वर्ष बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. इसके बाद ही रेलवे की ओर से एक्सीडेंट रिलीफ रोड व्हीकल की पहल शुरू हुई. रेलवे के अलग-अलग जोन में कई जगहों पर यह व्यवस्था शुरू की गयी है. उस समय बालासोर में हुए हादसे के बाद रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था. रेलवे के रिलीफ वाहन को पहुंचने में बड़ी परेशानी हुई थी. जिसके कारण राहत व बचाव कार्य में भी देरी हुई थी. इस रोड व्हीकल में करीब दो दर्जन लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. इसे इंजीनियरों की देख-रेख में संचालित किया जायेगा. प्रत्येक मंडल में डीजल इंजन की भी तैनाती हादसों के बाद हमेशा ऐसा होता है कि रेलवे की बिजली लाइन ठप हो जाती है या नियंत्रण को लेकर, बिजली के प्रवाह को बंद कर दिया जाता है. जिसके कारण उस रूट की अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हो जाती है. साथ ही राहत और बचाव को लेकर भी इलेक्ट्रिक इंजन की गाड़ियों को संबंधित रूट पर पहुंचने में परेशानी होती है. इसके विकल्प के तौर पर सड़क मार्ग की व्यवस्था पर पहल की गयी है.इसके साथ ही प्रत्येक मंडल में एक-एक डीजल इंजन की भी तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version