एक्सीडेंटल मरीज का 11 दिनों तक नहीं हुआ इलाज, पीएमओ से शिकायत
एक्सीडेंटल मरीज का 11 दिनों तक नहीं हुआ इलाज, पीएमओ से शिकायत
मामला एसकेएमसीएच का, शिवहर तरियानी के विनोद राय ने की शिकायत
मुजफ्फरपुर.
एसकेएमसीएच में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है. हड्डी विभाग के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा है. सड़क दुर्घटना में घायल तरियानी के विनोद राय को 31 अगस्त को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. भर्ती कराने के 11 दिन बाद तक डॉक्टरों ने इलाज करना उचित नहीं समझा. मरीज ने कई बार एसकेएमसीएच प्रबंधन से गुहार भी लगायी. गुहार लगाने के बाद भी एसकेएमसीएच प्रबंधन ने उनकी मदद नहीं की. उन्होंने बताया कि प्रबंधन के लोग डॉक्टर को भी कॉल किया था. इसके बाद भी कोई डॉक्टर ने इलाज शुरू नहीं किया. इसके बाद मजबूरन मरीज को प्रधान मंत्री ऑफिस में शिकायत करनी पड़ी. शिकायत में मरीज ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दाहिना पैर टूट गया था. जिसके बाद उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टर इलाज करने नहीं आते हैं. सिर्फ तीन टाइम खाना देकर जिंदा रखा गया है. शिकायत भेजने के बाद इसकी भनक डॉक्टर और प्रबंधन के लोगों को लगी. इसके बाद मरीज का इलाज शुरू हुआ. मरीज ने बताया कि पहले कुछ दिन तक डॉक्टर इलाज किये. इसके बाद फिर से कभी आए कभी नहीं आए. इधर, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय से एसकेएमसीएच अधीक्षक को मामले की जांच करने के लिए पत्र आया है. जिसमें एसकेएमसीएच अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपें. एसकेएमसीएच अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है