हाजत तोड़कर फरार चोरी का आरोपी गिरफ्तार
हाजत तोड़कर फरार चोरी का आरोपी गिरफ्तार
करजा थाने की हाजत से भागा था जैतपुर का इंद्र महतो एक वर्ष पहले चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया था आरोपी प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाने की हाजत तोड़कर फरार हुआ बाइक चोरी के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया़ आरोपी की पहचान जैतपुर थाना क्षेत्र के दुबियाही के इंद्र महतो के रूप में हुई है़ करजा पुलिस ने शनिवार की सुबह जैतपुर थाना क्षेत्र के दुबियाही स्थित आरोपी के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया़ एक वर्ष पहले चोरी की बाइक के साथ उक्त आरोपी को करजा पुलिस ने बड़कागांव बसंतपुर नहर से गिरफ्तार किया था़ उसी दिन रात में उक्त आरोपी हाजत तोड़कर फरार हो गया था, तब से पुलिस उसकी तलाश में थी़ इधर, थाना क्षेत्र के भररा से एक अन्य मामले के फरार आरोपी मो नौशाद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़ थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है