27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाली नोट तस्करी मामले में आरोपी 19 साल बाद गिरफ्तार

जाली नोट तस्करी मामले में आरोपी 19 साल बाद गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर.

जाली नोट की तस्करी के मामले में फरार मो. जुबैर अंसारी को ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने 19 साल के बाद गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी गुरुवार रात कांटी थाना क्षेत्र स्थित अंसार कॉलोनी से की गयी है. पुलिस ने मो. जुबैर से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि कोर्ट से उसके खिलाफ नन बेलेबल वारंट जारी किया गया था. इस बीच सूचना मिली कि मो. जुबैर अपने घर में छिपा हुआ है. इसपर पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया. केस के आइओ दारोगा पप्पू कुमार ने बताया है कि 2005 में मेहंदीहसन चौक के समीप एक फोटो स्टेट दुकान की आड़ में नकली नोट छापने को लेकर छापेमारी की गयी थी. इस दौरान 100- 100 का छह जाली नोट पकड़ा गया. इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ जाली नोट छापने व तस्करी को लेकर ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कुल नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने इस केस में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दी है. इसमें आठों वर्तमान में जमानत पर बाहर भी आ चुके हैं. वहीं, नौवां आरोपी मो. जुबैर अब तक इस केस में फरार चल रहा था. वह रक्सौल से जाली नोट की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें