Loading election data...

Bihar News: मुजफ्फरपुर के इन 4 चर्चित हत्याकांडों के आरोपियों को जल्द मिलेगी सजा, स्पीडी ट्रायल की तैयारी

Bihar News: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर मिष्टी और जयप्रकाश हत्याकांड समेत पांच हत्याकांडों में जिला पुलिस स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा करेगी. नया आपराधिक कानून लागू होने के बाद जिला पुलिस ने तीन हत्याकांडों का उद्भेदन कर लिया है. एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों से स्पीडी ट्रायल के लिए मामलों की सूची मांगी है.

By Anand Shekhar | September 11, 2024 9:35 PM

Bihar News: प्रॉपर्टी डीलर मुकेश पांडेय, जयप्रकाश, मासूम मिष्टी व पारू में हुए किशोरी की निर्मम हत्या में गिरफ्तार करके जेल भेजे गये आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की अनुशंसा करेगी . नया आपराधिक कानून लागू होने के बाद जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्र में हुए इन चर्चित हत्याकांड का जिला पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. पुलिस के पास आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त संख्या में साक्ष्य मौजूद है. एफएसएल की टीम सभी घटना में जांच करके प्रादर्श लिया था. अब जिला पुलिस इन सभी आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने की अनुशंसा करेगी.

एसएसपी ने दिया आदेश

एसएसपी राकेश कुमार ने जिले के सभी थानेदारों को आदेश दिया था कि अपने- अपने थाने से नया आपराधिक कानून लागू होने के बाद किन- किन कांडों में स्पीडी ट्रायल चलाया जाना है, उसकी सूची जल्द से जल्द पुलिस कार्यालय में भेजें. इसके बाद पुलिस कार्यालय से स्पीडी ट्रायल चलाने की अनुशंसा की जाएगी.

केस एक – अपहरण करके हुई थी प्रॉपर्टी डीलर मुकेश पांडेय की हत्या

हथौड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मुकेश पांडेय का अहियापुर के पटियासा इलाके से अपहरण करके हत्या कर दी गयी थी. उसका शव दरभंगा में फेंका गया था. इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी मुन्ना खान समेत नौ को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. सभी आरोपियों के दरभंगा में घटनास्थल पर एफएसएल की टीम के द्वारा लिया गया ब्लड सैंपल, स्कॉर्पियो से बरामद ब्लड समेत पुलिस के पास काफी साक्ष्य मौजूद है.

केस दो – प्रेमिका ने गोवा से शादी की बात कह बुला करायी थी जयप्रकाश की हत्या

सदर थाना क्षेत्र के सहजानंद कॉलोनी में गोवा से शादी करने की बात कह प्रेमिका जयप्रकाश को बुलाकर गला काट कर चाकू से हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस एक आरोपी को जेल भेजी थी. वहीं, प्रेमिका समेत तीन ने कोर्ट में सरेंडर किया था. पुलिस के पास हत्या में इस्तेमाल चाकू, शव फेंकते सीसीटीवी, मोबाइल का कॉल डिटेल्स समेत कई साक्ष्य है.

केस तीन- मासूम मिष्टी की मां ने क्राइम पेट्रोल देखकर चाकू से गला काट कर दी थी हत्या

मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग मोहल्ले में साढ़े तीन साल की मासूम मिष्टी की उसकी मां काजल कुमारी ने चाकू से गला काट कर हत्या करके शव को सूटकेस में रखकर जंगल में फेंक दिया था. टीवी पर क्राइम पेट्रोल देखकर काजल ने वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के पास आरोपी मां के पास सजा दिलाने के लिए पर्याप्त सबूत है. हत्या में इस्तेमाल चाकू समेत अन्य साक्ष्य को जब्त किया गया था.

केस चार – पारू में किशोरी की निर्मम की गयी थी हत्या

पारू थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी की निर्मम हत्या की गयी थी. पुलिस इस कांड में शामिल मुख्य आरोपी समेत चार को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल खुरपी भी बरामद की थी. इसके अलावा टेक्निकल भी कई एविडेंस आरोपी के खिलाफ पुलिस के पास मौजूद है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: 22 चरणों में होगा भूमि सर्वेक्षण का कार्य, दस्तावेज समीक्षा के बाद होगी त्रिसीमाना

48 दिन में सजा दिलाने वाली सारण पुलिस को डीजीपी ने किया था पुरस्कृत

सारण जिले के रसूलपुर थाना इलाके धनाडीह गांव में तारकेश्वर सिंह व उनकी दो बेटियों की हत्या के केस में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए आरोपियों को 48 दिनों के अंदर में स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवायी है. इसको लेकर डीजीपी ने सारण एसपी समेत उनकी पुलिस टीम को सम्मानित भी किया है.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार में 12 सितंबर से भारी बारिश की संभावना

Next Article

Exit mobile version