बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोपी को भेजा जेल

बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोपी को भेजा जेल

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 1:17 AM
an image

-काजीमाेहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की घटना-बच्ची के पिता ने युवक पर दर्ज करायी थी प्राथमिकी

-पुलिस ने बच्ची को चक्कर रोड से किया था बरामद

मुजफ्फरपुर.

काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से शादी की नीयत से अपहृत 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची को पुलिस ने बरामद कर ली है.छात्रा के अपहरण के आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. केस के आइओ ने जब पीड़िता का थाने में 161 का बयान दर्ज किया तो बच्ची ने आरोपी युवक पर जबरन घर से भगा कर ले जाने व दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित बच्ची का मेडिकल जांच करवा कर कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया. इसके बाद कोर्ट में आरोपी को प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

काजीमोहम्मदपुर थाने में 22 जनवरी को 14 वर्षीय बच्ची के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें आरोप लगाया था कि उसके मोहल्ले में रहने वाला एक 19 वर्षीय युवक बच्ची को हमेशा परेशान करता था.उसके साथ बदसलूकी व छेड़छाड़ करता था. धमकी देता था कि बेटी को अगवा करके शादी कर लेंगे. 21 जनवरी को उसकी बेटी सामान लेने के लिए देर शाम घर से निकली थी. इसी दौरान आरोपी युवक ने बच्ची को अगवा कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version