विवाहिता की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

साहेबगंज थाना क्षेत्र में एक अज्ञात विवाहित महिला का शव बरामद होने के मामले में मृतका के भाई की प्राथमिकी के आधार पर बंगरा निजामत गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 1:40 AM

प्रतिनिधि, सरैया साहेबगंज थाना क्षेत्र में एक अज्ञात विवाहित महिला का शव बरामद होने के मामले में मृतका के भाई की प्राथमिकी के आधार पर बंगरा निजामत गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया़ इसको लेकर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया. बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र की गीता देवी और अखिलेश राय दोनों एक प्लाइवुड फैक्टरी में कार्य करते थे. इसी दौरान एक-दूसरे के बीच प्रेम हो गया, जिसको लेकर गीता देवी अखिलेश राय पर शादी का दबाव बनाने लगी. दोनों के विवाहित होने के कारण विवाद होने लगा,जिससे नाराज अखिलेश ने गीता देवी की गला दबाकर हत्या कर शव को गायब कर दिया. मामले में मृतिका के भाई वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी संतोष कुमार शर्मा ने विगत 27 अप्रैल को अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मोबाइल कॉल डिटेल्स तथा प्राप्त सूचना के आधार पर छानबीन कर साहेबगंज थानाप्रभारी सिकंदर कुमार के साथ छापेमारी कर बंगरा निजामत गांव से जगरनाथ राय के पुत्र अखिलेश राय को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में अखिलेश ने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ में बताया है कि 26 अप्रैल को अपनी बहन की ननद की शादी में गीता देवी को साथ लेकर जा रहा था. रास्ते में गीता देवी द्वारा शादी करने का दबाव बनाने तथा इनकार करने पर विवाद हो गया. गुस्से में आकर गीता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version