ढाई साल के मासूम की हत्या के आरोपी के घर से मिला चार चाकू व एक तलवार, भेजा जेल
ढाई साल के मासूम की हत्या के आरोपी के घर से मिला चार चाकू व एक तलवार, भेजा जेल
एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से जुटाये साक्ष्यमृत बच्चे के पिता के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकीकिडनी व लिवर डैमेज होने से बच्चे की हुई थी मौत
मुजफ्फरपुर.
सदर थाना क्षेत्र के दिघरापट्टी वार्ड नंबर – 2 निवासी शंकर दास के ढाई वर्षीय पुत्र साहिल की हत्या करने के आरोपी विजय झा के घर से पुलिस को चार चाकू व एक तलवार मिला है. सदर थानेदार अस्मित कुमार के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस आरोपी के घर पर पहुंची. पुलिस ने मकान के कोने- कोने की तलाशी ली. इस दौरान बेडशीट के नीचे छिपा कर रखा चार चाकू जब्त किया गया. वहीं, दूसरे कमरे से एक तलवार मिला है. केस के आइओ दारोगा चंद्रशेखर आजाद ने आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया है. एफएसएल के तीन वैज्ञानिक जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे. वहां जमीन पर पसरे ब्लड के सैंपल को एकत्रित किया है. हालांकि, मृतक के घर से बरामद चारों चाकू में किसी पर ब्लड का निशान नहीं मिला है. पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद आरोपी ने चाकू को पानी से धो दिया होगा. चारों चाकू व हथियार को सील करके पुलिस कोर्ट में प्रस्तुत करेगी. पुलिस ने आरोपी विजय झा को कोर्ट में प्रस्तुत किया. वहां, पूछताछ करने के बाद उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. परिजनों का कहना है कि बच्चे का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने कहा कि चाकू पेट में लगने से बच्चे की लीवर व किडनी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इस वजह से बच्चा रिकवर नहीं कर पाया और उसकी मौत हो गयी.साहिल को मां से खाना मांग कर लाने को कहा, नहीं लाया तो मार दिया चाकू
आरोपी विजय झा से पुलिस ने पूछताछ की तो पहले वह तरह- तरह की बात बनाकर गुमराह कर रखा था. सख्ती से पूछताछ करने के बाद बताया कि घर के बाहर तीन- चार बच्चे खेल रहे थे. इसमें से एक बच्चा साहिल को उसकी मां से खाना मांग कर लाने को बोला. तो बच्चे ने कहा कि खाना खत्म हो गया है. इस वजह से आक्रोशित होकर उसने चाकू मार दी.नशे की आदत के कारण छोड़ चुकी है पत्नी
पुलिस की छानबीन में पता चला है कि आरोपी नशेड़ी है. वह पूरे दिन आवारा की तरह इधर- उधर घूमता रहता है. उसके नशे की आदत व आवारागर्दी से पत्नी पहले ही छोड़कर चली गयी है. केस के आइओ चंद्रशेखर आजाद को यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी ने दूसरी भी शादी की है. वह पत्नी भी छोड़कर चली गयी है.ग्रामीणों ने कहा, स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी को पुलिस दिलाये सजा
ढाई साल के मासूम साहिल के हत्यारे विजय झा को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग ग्रामीणों ने सदर थाने की पुलिस से की है. स्थानीय सरपंच चंदन कुमार ने बताया कि मासूम के हत्या के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. सभी एक स्वर में आरोपी विजय झा को स्पीडी ट्रायल चलवा कर सजा दिलाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है