तीन साल से मृतका से मुख्य आरोपी का था संबंध

तीन साल से मृतका से मुख्य आरोपी का था संबंध

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 12:49 AM

मुजफ्फरपुर. पारू थाना के एक गांव में नाबालिग किशोरी की निर्मम हत्या का मुख्य आरोपित संजय राय ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उसका पिछले तीन साल से मृतका से मधुर संबंध था. वह उसके घर का हर खर्च उठाता था. उसके परिवार में किसी भी तरह की जरूरत होती थी उसको वह पूरा करता था. करीब पांच लाख रुपये मृतका के भाई व पिता के एक केस में फंसने पर बेल कराने से लेकर अन्य चीजों में खर्च किया था. संजय राय मृतका से शादी करना चाहता था. इसके लिए मृतका की उम्र 18 साल बताकर दूसरा आधार कार्ड भी बनवाने वाला था. जबकि परिवार वालों ने मृतका की शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. किशोरी ने कॉल कर चौर में मिलने के लिए बुलाया था संजय राय ने पुलिस को बताया वे रात में चौर में मिलते थे. घटना की रात किशोरी को कॉल किया. इसके बाद वह रात साढ़े दस बजे के आसपास वह मिलने पहुंचा था. जहां किशोरी का शव मिला उससे 30 मीटर दूर दोनों बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी जगह पर दोनों अक्सर मिलते थे. गांव में पांच युवकों ने पकड़ा, हॉट टॉक होते ही कर दी हत्या एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि किशोरी व संजय राय के मधुर संबंध की जानकारी लड़की के गांव के पांच युवकों को थी. वे रंगे हाथ पकड़ने की कुछ दिनों से योजना बना रहे थे. घटना की रात दोनों चाैर में साथ बैठे मिल गए. पांच युवकों से संजय राय व किशोरी की हॉट टॉक हो गयी. इसके बाद संजय राय व किशोरी के साथ मारपीट भी की गयी. गिरफ्तार आरोपी पंकज राम ने रॉड से युवती के सिर पर वार कर दिया. इसके बाद वह बेहोश होकर गिर गयी. फिर, आरोपियों ने खुरपी से उसके गले पर वार कर दिया. जब लगा कि वह मर जाएगी तो पांचों वहां से फरार हो गए. इसके बाद संजय राय को लगा कि वह फंस जाएगा और गांव के लोगों को पूरी बात पता चल जाएगी. तब संजय ने धइचा से किशोरी के हाथ पांव बांध दिये और गला दबा दिया. शव को घसीटते हुए करीब 20 से 30 मीटर दूर ले जाकर पोखर में फेंक दिया. खुरपी से घटनास्थल की मिट्टी को कुरेद कर खून के धब्बे को मिटाया किशोरी के शव को पोखर में फेंकने के बाद संजय राय ने खुरपी से घटनास्थल की मिट्टी को कुरेद दिया जिससे खून नहीं दिखे. इसके बाद संजय राय घर आया. अपने दोस्त मिथिलेश कुमार के साथ वह छपरा भाग गया. वहां से लगातार वह गिरफ्तारी के डर से भाग ही रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version