कुत्ते के हमले से फिसल गये आचार्य मुरलीधर, कूल्हे की हड्डी टूटी

कुत्ते के हमले से फिसल गये आचार्य मुरलीधर, कूल्हे की हड्डी टूटी

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 12:49 AM

-सिकंदरपुर स्टेडियम में टहलने के दौरान हुआ हादसा

-आज दिल्ली के अस्पताल में आचार्य का होगा ऑपरेशन

मुजफ्फरपुर.

श्री राणी सती मंदिर की ओर से पिछले सात दिनों से मुजफ्फरपुर क्लब में रामकथा का कथावाचन कर रहे आचार्य मुरलीधर व्यास शुक्रवार को सिकंदरपुर स्टेडियम में टहलने के दौरान कुत्ते के हमले से फिसल गये. इससे उनके कूल्हे की हड्डी टूट गयी. आचार्य कथा के अंतिम दिन मुजफ्फरपुर क्लब में सुबह 11 बजे से कथा करने वाले थे, लेकिन कूल्हे की हड्डी टूटने के कारण उन्हें काफी दर्द हो रहा था. आनन-फानन में उन्हें डॉक्टर से दिखाया गया. फिलहाल आराम के लिए उन्हें दर्द कम करने की सूई दी गयी. आचार्य उसी हालत में कथास्थल तक पहुंचे. आयोजक मंडल ने आचार्य को पटना से दिल्ली भेजा. राणी सती मंदिर के मीडिया प्रभारी आलोक केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली एक निजी अस्पताल में शनिवार को आचार्य के कूल्हे का ऑपरेशन किया जायेगा.

आचार्य ने किया 2026 में आने का वादा

दर्द के बावजूद आचार्य कथा स्थल तक आए और सुंदरकांड के पाठ से यज्ञ की पूर्णाहूति की उन्होंने भक्तों से वर्ष 2026 में आने का वादा किया. इस मौके पर यजमान पुरूषोत्तम देवड़ा, रामकथा संयोजक गरीब नाथ बंका. प्रभात बंका, कैलाश भरतिया, डॉ अरुण शाह, आशीष चांदकोठिया, ललित केजरीवाल, मनीष अग्रवाल, रामावतार सांगनेरिया, केपी पप्पू, गोपाल तुलस्यान, कमेटी ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष श्याम भीमसेरिया, दिनेश गुप्ता, राजीव केजरीवाल, कार्यसमिति अध्यक्ष रमेश झुनझुनवाला, श्रवण सर्राफ, रतन तुलस्यान, रमेश चौधरी, निरंजन तुलस्यान, प्रदीप तुलस्यान, सौरव केडिया, राजा अग्रवाल, जय प्रकाश सर्राफा, नितिन ढंढारिया, संजय तुलस्यान, मिंटू देवड़ा, समीर तुलस्यान, राजा चौधरी, राम भरोसे चांदकोठिया, श्याम सुंदर टिबरेवाल और आलोक केजरीवाल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version