बंदरा पीएचसी के एइएस वार्ड के एसीएमओ ने की जांच
स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ सीके दास ने शुक्रवार को पीएचसी में एइएस वार्ड की जांच की़ इस दौरान उन्होंने कई सुझाव एवं निर्देश दिये.
बंदरा़ स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ सीके दास ने शुक्रवार को पीएचसी में एइएस वार्ड की जांच की़ इस दौरान उन्होंने कई सुझाव एवं निर्देश दिये. साथ ही एइएस वार्ड के लिए बने कंट्रोल रूम के रजिस्टर का संधारण करने सहित वार्ड में प्रतिनियुक्त कर्मियों को और प्रशिक्षण देने की जरूरत बतायी. उन्होंने एइएस से निपटने और मरीज के आने पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. दवा की पर्याप्त स्टॉक रखने का भी निर्देश दिया. पीएचसी प्रभारी डॉ नौशाद अहमद ने बताया कि पीएचसी में एइएस वार्ड के लिए दो बेड रिजर्व है, जहां पांच डॉक्टर को रोस्टर के हिसाब ड्यूटी लगायी है. इसके अलावा क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. एसीएमओ के साथ डॉ चंद्रशेखर भी थे. मौके पर मेडिकल टीम के सभी सदस्य मौजूद थे.