मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बोचहां प्रखंड के मझौली पंचायत के पंचायत सचिव को डीएम के आदेश की आदेश का अवहेलना करना महंगा पड़ा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए पंचायत सचिव दिवाकर कुमार के दो दिन का वेतन कटौती करने की अनुशंसा जिला पंचायती राज पदाधिकारी से की है. साथ ही स्पष्टीकरण भी देने को कहा है. बोचहां बीडीओ ने भेजे गये अनुशंसा में बताया है कि पंचायत सचिव बिना अनुमति या सूचना के पंचायत कार्यालय से अक्सर अनुपस्थित रहते हैं. पिछले दिनों डीएम ने भी हर घर नल जल योजना की जांच का निर्देश दिया था. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्देश के आलोक में पंचायत सचिव को निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन उस दिन वे बिना सूचना के अनुपस्थित रहे. उनसे संपर्क किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. बीडीओ ने लिखा कि वे अपने कार्यक्षेत्र से अक्सर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हैं. यह स्पष्ट रूप से वरीय अधिकारियों की अवहेलना, कार्य में लापरवाही और स्वेच्छारिता का मामला बनता है. बार-बार कार्य करने के लिए निर्देशित किया जाता है. इसके बावजूद भी लापरवाही बरती जा रही है. इसी आधार पर वेतन कटौती की अनुशंसा की गयी है.बीडीओ ने कार्रवाई से जिलाधिकारी को भी अवगत कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है