अपार आइडी बनाने में सुस्ती पर कार्रवाई, 50 % वेतन कटौती की अनुशंसा

अपार आइडी बनाने में सुस्ती पर कार्रवाई, 50 % वेतन कटौती की अनुशंसा

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 1:40 AM

मुजफ्फरपुर.

स्कूलों में नामांकित स्टूडेंट्स के अपार आइडी निर्माण में लापरवाही बरतने पर जिले के सभी प्रखंड साधन सेवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी बीआरपी और बीपीएम के वेतन से 50 प्रतिशत कटाैती की अनुशंसा कर दी है. प्रखंडों में शिविर लगाकर अपार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इनके स्तर से आदेश की अवहेलना की गयी. स्थिति यह है कि संकुल और आइसीटी लैब के साथ ही प्रखंड संसाधन केंद्र के स्तर से सहयोग मिलने के बाद भी 12 से 15 सौ बच्चों का ही प्रतिदिन अपार कार्ड बन पा रहा है. कहा गया है कि यदि वे शीघ्र शत प्रतिशत बच्चों का अपार कार्ड नहीं बना पाते हैं तो उन्हें कार्य मुक्त कर दिया जाएगा. बता दें कि जिले के सभी प्रखंडों को मिलाकर कुल 9,18,835 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. इनमें से 65.56 प्रतिशत यानि 6,02,423 बच्चों का ही अपार कार्ड बन सका है. मुशहरी प्रखंड में शहरी क्षेत्र भी शामिल है. यहीं की स्थिति जिले में सबसे खराब है. यहां सिर्फ 49 प्रतिशत बच्चों का अपार कार्ड बन सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version